Actress Sarika Cheated By Husband And Mother: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारिका (Sarika Thakur) की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। उनका चेहरा जितना हसीन है उनकी जिंदगी उतनी ही बेरंग रही है। एक्ट्रेस को शुरू से ही बस धोखे मिले हैं। पहले 5 साल की उम्र में पिता घर छोड़कर चले गए जिसके बाद 5 साल की सारिका के कंधों पर घर चलाने का भार आ गया। फिर आम बच्चों की तरह मौज मस्ती छोड़ एक्ट्रेस फिल्मों में काम करती रहीं। वहीं, मां से पैसों को लेकर विवाद के बाद उन्हें अपना ही घर छोड़ना पड़ गया।
क्रिकेटर कपिल देव से कथित रिश्ता जुड़ा तो वहां भी बस दर्द ही दर्द मिला। फिर जिंदगी में एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की एंट्री हुई और लिव-इन के दौरान ही एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गईं। दो बेटियों के जन्म के बाद दोनों ने शादी की। फिर पति ने कुछ साल बाद उन्हें धोखा दे दिया और किसी और के साथ लिव-इन रिलेशनशिप बना लिया। इसके बाद सारिका टूट गईं और उन्होंने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। काफी समय हॉस्पिटल में बिताने के बाद एक्ट्रेस ने तलाक लिया और घर छोड़कर चली गईं। बेटियों ने भी मां को ठुकरा दिया। कार में वो सोने पर मजबूर हो गईं और फिर जब उन्हें याद आया कि उनकी मां ने उन्हीं के पैसों से कई प्रॉपर्टी खरीदी हैं तो वो हिस्सा लेने चली गईं। लेकिन एक्ट्रेस की मां ने सारी प्रॉपर्टी नौकरों के नाम कर दी। केस कोर्ट पहुंचा तो वहां भी उन्हें बस निराशा ही मिली।