---विज्ञापन---

Sarfaraz Khan:1600 किलोमीटर का सफर, 500 बॉल; ऐसे बने सरफराज खान

Sarfaraz Khan : भारतीय टीम में डेब्यू पर ही लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले सरफराज खान के लिए टीम इंडिया के लिए सफर इतना आसान नहीं रहा था। उन्हें शुरुआती दिनों में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ काफी मुश्किलें होती थी। मगर कोरोना काल के दौरान उन्होंने इस कमजोरी पर मेहनत की थी और इंग्लैंड के खिलाफ स्पिनरों की जमकर धुलाई की।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 20, 2024 18:34
Share :
sarfaraz Khan (Image Credit 'X')

Sarfaraz Khan Training : लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे सरफराज खान को आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज ने इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए लगातार दो पारियों में दो अर्धशतक ठोक दिए। मगर सरफराज खान के लिए यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान भी नहीं रहा है। सरफराज खान को शुरुआत में स्पिन खेलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इस कमजोरी को खत्म करने के लिए कोरोना काल में स्पिन का अभ्यास करना शुरू किया। वह रोजाना 500 गेंदें खेला करते थे। इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल में 1600 किलोमीटर का सफर भी तय किया था। इस मेहनत के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लिश स्पिनर्स को काफी बेहतरीन तरीके से खेल पाए रहे थे। वह बड़े शॉट भी काफी आसानी से खेल पा रहे थे और डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिखाया था।

अधिक जानकारी के लिए देखें पूरी वीडियो।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 20, 2024 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें