Sarfaraz Khan IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सरफराज खान के नाम में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। यानी सरफराज अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आगाज से पहले सरफराज के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, भारतीय बल्लेबाज को आईपीएल 2025 में एंट्री मिल सकती है। पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में जोश इंग्लिस को खरीदा था, लेकिन वह अब चोटिल हो गए हैं। अब अगर इंग्लिस इंजरी की वजह से बाहर हो जाते हैं, तो सरफराज की किस्मत खुल सकती है।
आईपीएल के नियम के मुताबिक, अगर किसी फ्रेंचाइजी का कोई खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है, तो फ्रेंचाइजी उसके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी दूसरे प्लेयर को टीम में शामिल कर सकती है। इंग्लिस अब बाहर हो जाते हैं, तो पंजाब किंग्स सरफराज को टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती है। सरफराज आईपीएल में पंजाब की ओर से पहले भी खेल चुके हैं। सरफराज ने आईपीएल में अब तक कुल 40 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 23 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 441 रन बनाए हैं। सरफराज इस लीग में महज एक ही अर्धशतक जड़ सके हैं।
पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें…