Video: Santan Sukh Ke Upay: वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने की कोशिश में सभी रहते हैं और संतान हो जाए तो जीवन की गाड़ी खुशी-खुशी चलती रहती है। दो लोगों के बीच प्यार बढ़ाने की वजह भी संतान होते हैं, लेकिन कई बार कुछ व्यक्ति की कुंडली में दोष या अन्य दोष, संतान सुख की प्राप्ति में बाधा बन जाते हैं। बड़े से बड़े डॉक्टर, इलाज, दवा भी काम नहीं आ पाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ दोष होने के कारण भी संतान सुख नहीं मिल पाता है। पति-पत्नी का रिश्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो अगर कोई दोष आपके ऊपर है तो संतान सुख मिलने में देरी हो सकती है।
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार कुछ सरल उपाय हैं जिन्हें अपनाकर संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। कुंडली में दोष के अलावा 16 प्रकार के दोषों से भी संतान सुख नहीं मिल पाता है। आपके कर्म भी तय करते हैं कि आपका भविष्य पारिवारिक सुख के मामले में कैसा रहेगा। पाराशर होरा शास्त्र में भी जानकारी दी गई है कि किस योग के बनने से संतान सुख मिलने में देरी होती है। कौन से उपाय हैं जिन्हें अपनाकर संतान प्राप्ति हो सकती है? आइए इसके बारे में वीडियो के जरिए विस्तार से जान लेते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-Video: विवाह न होने के पीछे ये ग्रह है जिम्मेदार, पंडित सुरेश पांडेय से जानें शादी से जुड़े हर सवाल का जवाब