Sambhal News: पिछले कुछ दिन से उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिदों के सर्वे का काम चल रहा है। अब खुदाई के मुद्दे पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने संभल में मंदिर मिलने के मुद्दे पर कहा कि खुदाई से अब कुछ हासिल होने वाला नहीं है। अगर दूसरे जिलों में भी खुदाई की जाए तो वहां भी कुछ न कुछ मिल जाएगा।
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया को भी रिसर्च करने की सलाह दे डाली। वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में एलजी के आदेशों को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा कि चुनाव आते ही पता नहीं ED कहां से आ जाती है? संसद में धक्कामुक्की के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इस पर सभी पार्टियों से बात करनी चाहिए। खुदाई के मुद्दे पर अखिलेश ने और क्या कहा? जानने के लिए देखते हैं ये रिपोर्ट…