VIDEO: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान निभाया। मैच में एक समय ऐसा था जब विराट कोहली के शतक और जीत के लिए चाहिए रन बराबर थे। ऐसे में फैंस को लग रहा था कि क्या विराट इस मैच में अपना शतक लगा पाएंगे या नहीं। सिर्फ फैंस ही नहीं टीम मेंबर्स भी उनके शतक के लिए उत्सुक दिख रहे थे। इस दौरान रोहित शर्मा ने पवेलियन से उनको एक इशारा किया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रोहित ने किया कोहली को इशारा
विराट कोहली जिस वक्त 96 के स्कोर पर थे तब डग आउट में बैठे रोहित शर्मा ने उनको हंसते हुए छक्का मारने का इशारा किया। हालांकि विराट छक्का तो नहीं मार पाए लेकिन खुशदिल की गेंद पर चौका जड़ उन्होंने शतक जरूर पूरा कर लिया। रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
ये भी पढ़िए- CT 2025: बांग्लादेश बिगाड़ सकती है न्यूजीलैंड का खेल, मैच पर रहेंगी पाकिस्तानी फैंस की निगाहें