Rohit Sharma Duck Sad Fans: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित ने मुंबई के लिए खेलते हुए 155 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने सिक्किम के खिलाफ अपने बल्ले से दम दिखाया और जयपुर में ये मैच देखने काफी फैंस आए. रोहित का VHT में दूसरा मैच भी इसी मैदान पर हुआ और उम्मीद की जा रही थी कि फैंस इस बार दोगुनी संख्या में रोहित को देखने आएंगे. हालांकि, रोहित का उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मैच में बल्ला नहीं चला और वो शून्य पर पवेलियन लौट गए.
रोहित शर्मा ने फैंस को किया नाराज
विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में रोहित शर्मा अपना फेवरेट पुल शॉट लगाने के चक्कर में कैच दे बैठे. इसी के चलते डक पर उनकी पारी का अंत हो गया. हिटमैन के आउट होने के बाद फैंस निराश हो गए और वो स्टेडियम छोड़कर जाने लगे. रोहित को देखने के लिए ही मुख्य रूप से फैंस आए थे और उनके शुरुआत में आउट होने के बाद चीजें पूरी तरह बदल गई. कई सारे फैंस स्टेडियम छोड़कर अपने घर वापस लौट गए. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ताबड़तोड़ बैटिंग से लूटी महफिल, पर शतक से चुके विराट कोहली, दिल्ली के लिए ‘आखिरी’ मैच में बनाए इतने रन









