IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। दोनों के बीच पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी कर रही है। अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम भी इस टेस्ट मैच के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बांग्लादेश ने हाल में ही पाकिस्तान को उसके घर पर हराया है। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। वो पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पहले टेस्ट मैच को लेकर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। इसी बीच अभ्यास सत्र के दौरान यशस्वी जायसवाल गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उनका इस तरह से गेंदबाजी करना टीम की रणनीति का हिस्सा हो सकता है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में वो लेग स्पिन करते हैं। इसके अलावा चेन्नई की पिच भी स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में वो जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: