---विज्ञापन---

Video: JDU का मतलब ‘जहां दारु अनलिमिटेड’, RJD ने नीतीश की पार्टी पर कसा तंज

Shakti Singh Yadav on JDU: बिहार में शराब को लेकर RJD ने JDU पर तंज कसा है। RJD नेता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि JDU का नाम जहां दारु अनलिमिटेड होने चाहिए।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 24, 2024 14:30
Share :

Shakti Singh Yadav on JDU: बिहार में दारु पर लगा प्रतिबंध किसी से छिपा नहीं है। सरकार की पहल और प्रशासन की जद्दोजहद के बावजूद बिहार में आए दिन शराब से जुड़े कांड सामने आते हैं। इसी बीच विपक्षी दल यानी RJD ने शराब को लेकर सत्तापक्ष पर निशाना साधा है। यही नहीं RJD ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की फुल फॉर्म ही बदलकर रख दी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता शक्ति सिंह यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में शक्ति सिंह यादव JDU की फुल फॉर्म बताते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि शराब पूरे बिहार में खुलेआम मिलती है। बिहार के सभी घरों में शराब हमेशा मौजूद रहती है। ऐसे में JDU का नाम बदलकर ‘जहां दारु अनलिमिटेड’ कर देना चाहिए। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि J का मतलब जहां, D का मतलब दारु और U का मतलब अनलिमिटेड होना चाहिए। शक्ति सिंह यादव का पूरा बयान सुनने के लिए देखें यह वीडियो…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 24, 2024 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें