Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी, जहां उसका सामना बांग्लादेश से होना है। इसके बाद भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों में मैनेजमेंट की पहली पसंद कौन है। इसपर अपडेट आ गया है। गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि राहुल पर चैंपियंस ट्रॉफी में भरोसा जताया जाएगा।
ऐसे में राहुल को मौका मिलने की संभावन ज्यादा है। हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी राहुल को सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, जबकि पंत को बेंच पर पर ही बैठना पड़ा था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।