Hastrekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के हाथ की तीसरी उंगली यानी अनामिका उंगली व रिंग फिंगर का अच्छा-खासा प्रभाव जीवन पर पड़ता है. इसी उंगली में शादी की अंगूठी पहनी जाती है. साथ ही रत्न को धारण करना भी इस उंगली में शुभ होता है. इसके अलावा हवन में जो सामग्री डाली जाती है, उसमें भी तीसरी उंगली का इस्तेमाल करना शुभ होता है.
बता दें कि तीसरी उंगली का संबंध सूर्य ग्रह से है, इसलिए इसे सूर्य की उंगली भी कहा जाता है. जिन लोगों के हाथ में सूर्य की उंगली मजबूत होती है, उन्हें बहुत ही कम उम्र में ऊंचा मुकाम हासिल होता है. साथ ही आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, विवेक और साहस मजबूत रहता है. हालांकि, सूर्य की उंगली पर कट (Cut) का निशान होना शुभ नहीं होता है. ये दर्शाता है कि जीवन में कभी न कभी आपको बदनामी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, जिन लोगों की सूर्य की उंगली पर सीधी लाइन होती है, उन्हें देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्धि मिलती है.
इसके अलावा सूर्य उंगली के नीचे का हिस्सा दबा हुआ होना शुभ नहीं होता है. ये इशारा है कि व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता नहीं मिलेगी. यदि आप सूर्य उंगली के बारे में और अधिक महत्वपूर्ण बातें जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी हस्तरेखा शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









