बिहार चुनाव 2025: बिहार में चुनाव का माहौल है. इस दौरान भाषणों में सियासी बयानबाजियां भी खूब होती है. राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार में एक सभा को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना लिया है. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी पूरा ड्रामा कर रहे थे छठ पूजा का. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के नहाने के लिए साफ पानी का पाइप लगाया गया था जबकि जनता गंद में नहाएं. राहुल ने कहा ‘नहाना है तो साफ पानी लाएंगे यमुना के गंद में नरेंद्र मोदी नहीं जाएंगे, आम जनता जाएगी. यह पानी जनता को पीना पड़ेगा, मर जाए फिर भी उन्हें इस पानी को पीना पड़ेगा’. इसका मतलब होता है कि मोदी के नहाने के लिए साफ पानी लाया जाएगा और फिर वो पूरे बिहार के लिए ड्रामा करेगा. पूरा वीडियो देखें न्यूज 24 पर…
ये भी पढ़ें-वोटर आईडी नहीं है तो ऐसे डाल सकेंगे वोट, EC ने किया स्पष्ट









