पंजाब में आई बाढ़ को लेकर विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी की सरकार और सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा. विरोधियों के हमले का जवाब खुद सीएम मान ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया है. सीएम भगवंत मान ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही हैं. सुनील जाखड़ कांग्रेस से बीजेपी में गए, नवनीत बिट्टू कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं. मनप्रीत बादल कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं. ऐसे न जाने कितने नेता बीजेपी में गए हैं, तो बीजेपी है ही कहां?
सीएम ने कहा कि इन्हें हिसाब न देना पड़े, ऐसे में ये लोग बीजेपी में चले गए कि कहीं ED न आ जाए. हम तो हिसाब लेंगे. भगवंत मान ने कहा कि पीएम ने हमें 1600 करोड़ दिया है और 2300 गांव हमारे डूबे हैं. गांव वालों को अगर घर के पैसे भी देने हों तो वो भी पूरा नहीं होगा. ये मजाक करके गए हैं. हमारा अनुमान है कि 13800 करोड़ का नुकसान हुआ है और उसमें 1600 करोड़ रुपये मिले हैं. ये क्या मजाक है?
Edited By
Reported By