---विज्ञापन---

PSL 2025 में दिखेगा IPL के ‘अनसोल्ड’ क्रिकेटर्स का जलवा, 10 अप्रैल से शुरू होगा टूर्नामेंट

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग का दसवां सीजन दस अप्रैल से शुरू होने वाला है। एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में तो अनसोल्ड रहे, लेकिन इसमें खेलने वाले हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 14, 2025 15:27
Share :
pakistan super league

Pakistan Super League 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का दसवां सीजन दस अप्रैल से शुरू होने वाला है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। छह टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। भाग लेने वाली टीमों में इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान, पेशावर जाल्मी और कोएटा ग्लेडिएटर्स का नाम शामिल है। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

इसमें डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डेर डूसन और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। इनमें कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें इस बार आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। लीग में खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अभी अपने बोर्ड से एनओसी मिलना बाकी है। देखना दिलचस्प होगा कि जो खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ‘अनसोल्ड’ रहे, वो इस बार लीग में क्या कमाल करते हैं।

---विज्ञापन---

पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 14, 2025 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें