Prashant Kishore Press Conference: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर पहली बार मीडिया के सामने आए. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं. हार मेरे कारण हुई, जनता का मूड समझने में भूल हुई. इसलिए दोषी हूं और माफी मांगता हूं. साथ ही घोषणा करता हूं कि 20 नवंबर से प्रयाश्चित करने के लिए चम्पारण के भीति हरवा गांधी आश्रम में एक दिन का उपवास करेंगे.
पैसे देकर वोट लेने का आरोप लगाया
वहीं प्रशांत किशोर ने NDA की जीत के पीछे करीब डेढ़ करोड़ परिवारों को दिए गए 10-10 हजार रुपये को कारण बताया. प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने कहा था कि JDU को 25 सीटे आएंगी तो राजनीति छोड़ दूंगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि पैसे देकर वोट लिए जाएंगे. कहा गया था कि स्वरोजगार के लिए डेढ़ करोड़ परिवारों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे तो सरकार यदि अगले छह महीने में डेढ़ करोड़ परिवारों को 2-2 लाख रुपये दे देगी तो राजनीति ही नहीं, बल्कि बिहार छोड़ दूंगा.
देखिए प्रशांत किशोर को लेकर News 24 की ये स्पेशल रिपोर्ट…









