Pradeep Bhandari on Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर राजधानी में सियासी संग्राम जारी है। अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला भी दिल्ली चुनाव में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना बोला था। वहीं अब बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने केजरीवाल पर पलटवार किया है।
प्रदीप भंडारी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पिछले 72 घंटे में 2 बार सैफ अली खान के मुद्दे पर राजनीति कर चुके हैं। उनका हमलेवार पकड़ा गया और उसका नाम जानने के बाद वो शांत हो गए। उनको पता है कि जो बांग्लादेशी पकड़ा गया है वो उनके वोट बैंक से आता है। उन्होंने अभी तक पर एक शब्द नहीं बोला है। प्रदीप भंडारी का पूरा बयान सुनने के लिए देखें यह वीडियो…