---विज्ञापन---

Polls Of Poll में NDA और INDIA में किसकी होगी जीत? देखें एग्जिट पोल के फाइनल आंकड़े

Polls of Poll Exit Poll: बीती शाम को कई न्यूज एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं। सभी एग्जिट पोल में एनडीए तीसरी बार सरकार बनाते दिख रही है। तो आइए देखते हैं कि पोल्स ऑफ पोल के आंकड़े आखिर क्या कहते हैं?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jun 2, 2024 14:52
Share :
EXIT Poll

Polls of Poll Exit Poll: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बीती शाम एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए। पूरे देश में लगभग 13 न्यूज एजेंसियों ने एग्जिट पोल सामने रखे। अमूमन सभी एग्जिट पोल में NDA को 300+ सीटें मिल रही हैं। हालांकि पोल्स ऑफ पोल के आंकड़ों से स्थिति और भी ज्यादा साफ हो जाती है। पोल्स ऑफ पोल को एग्जिट पोल का फाइनल आंकड़ा भी कहा जाता है। सभी न्यूज एजेंसियों का डेटा इक्ट्ठा करके पोल्स ऑफ पोल तैयार होता है।

बता दें कि पोल्स ऑफ पोल में बीजेपी के नेतृत्तव वाली एनसीए को 365 सीटें मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के खाते में 145 सीटें आते दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ 32 सीटों पर अन्य का कब्जा है। राज्यों में एनडीए, इंडिया और अन्य को कितनी सीटें मिली हैं? ये जानने के लिए देखें वीडियो…

First published on: Jun 02, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें