Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार से महिलाओं और बेटियों के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के आठवें संस्करण की शुरुआत करते हुए माताओं, बहनों और बेटियों की सेहत को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है.
मातृ मृत्यु दर को कम करना जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ते हुए मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से साल 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पहली संतान पर आर्थिक सहयोग दिया जाता है और दूसरी बेटी के जन्म पर भी सीधे बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है. इस योजना अब तक लगभग 4 करोड़ गर्भवती माताओं को लाभ मिल चुका है. पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को सरकारी आवास न देने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार