Patna Veterinary College firing: बिहार में चुनाव से पहले एनडीए सरकार के लिए कानून-व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद भी पटना समेत कई जिलों में अपराधियों को बोलबाला बढ़ रहा है। लगातार हत्या और फायरिंग की खबरें सामने आ रही हैं। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में गुरुवार शाम को गोलीबारी की घटना के बाद आज सुबह छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिहार पुलिस के खिलाफ नारेबारजी की और प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।
बता दें कि वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में गुरुवार शाम को अचानक फायरिंग की घटना हुई। घटना में एक गोली कॉलेज के छात्र के लगी। फिलहाल उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सौरभ कुमार के जरिए समझें पूरा मामला….