Pat Cummins and Travis Head: निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन ने बहुत ही कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जिसके पीछे का कारण बहुत ही कम लोगों को समझ में आया था. अब ऑस्ट्रेलिया के द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट ने क्रिकेट की दुनिया में डर का माहौल कर दिया है. सभी इंटरनेशनल टीमों पर इस खबर के बाद दबाव बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के लिए 58 करोड़ का ऑफर मिला है.
पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को मिला था बड़ा ऑफर
द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्टार ओपनर ट्रेविस हेड को एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने 58 करोड़ सालाना का ऑफर दिया था. जिसमें उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर पूरे साल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना था. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस फ्रेंचाइजी का ऑफर ठुकरा कर ऑस्ट्रेलिया से ही खेलने का फैसला किया था. इससे पहले ये ऑफर जोफ्रा आर्चर को साल 2023 में ऐसा ऑफर मुंबई इंडियंस ने दिया था. आईपीएल में इस समय पैट कमिंस और ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा को मिली बड़ी खुशखबरी, अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
इस रिपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली के मैदान पर बजता है टीम इंडिया का डंका, 38 सालों पहले इस टीम के खिलाफ मिली थी हार