Pakistan Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। सूर्या एंड कंपनी ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के प्लेयर्स संग हैंडशेक करने से भी इनकार कर दिया। हार और फिर बीच मैदान पर हुए बेइज्जती से पड़ोसी मुल्क पूरी तरह से तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम के इस बर्ताव की पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल से शिकायत की और अब आईसीसी को भी टूर्नामेंट छोड़ने की धमकी दे डाली है।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद पाकिस्तान का बड़ा एक्शन, टॉप अधिकारी हुआ निलंबित
पाकिस्तान ने हैंडशेक विवाद को लेकर कुछ मैच अधिकारियों को निशाने पर लिया है और इनके खिलाफ भी आईसीसी से एक्शन लेने की मांग की है। पीसीबी ने अपनी शिकायत में मैच रेफरी के ऊपर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कैप्टन सलमान आगा से टॉस और फिर मैच के बाद हैंडशेक नहीं किया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें टीम इंडिया के एक स्टाफ मेंबर ने ड्रेसिंग रूप का दरवाजा तक बंद कर लिया था। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।