---विज्ञापन---

Nysa Devgn-Aarav Kumar हुए कोजी! एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं सिंघम और खिलाड़ी के किड्स?

Nysa Devgn-Aarav Kumar: बी-टाउन में नए स्टारकिड्स को लेकर चर्चा हो रही है। जी हां, इन दिनों सिंघम और खिलाड़ी के किड्स की कोजी फोटोज फैंस के बीच चर्चा की विषय बनी हुई हैं। साथ ही फोटोज इंटरनेट पर वायरल भी हो रही हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 3, 2024 16:35
Share :
Nysa Devgn, Aarav Kumar, image credit- Google

Nysa Devgn-Aarav Kumar: बी-टाउन में अक्सर स्टारकिड्स के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिलती हैं। इन दिनों हिंदी सिनेमा के दो स्टारकिड्स को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। जी हां, फिल्मी गलियारों में नीसा देवगन और आरव कुमार की केमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर यूरोप से लेटेस्ट पार्टी की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें ओरी संग तानिया श्रॉफ, आरव और नीसा देवगन भी नजर आ रहे हैं।

सिंघम और खिलाड़ी के किड्स की कोजी फोटोज

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये फोटोज सामने आई, तो वायरल हो गई। तस्वीरों में स्टारकिड्स पार्टी मूड में दिख रहे हैं। साथ ही चारों अपनी-अपनी मस्ती में नजर आ रहे हैं, लेकिन इन फोटोज को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि नीसा और आरव के बीच कुछ तो पक रहा है। सिंघम और खिलाड़ी के किड्स की कोजी फोटोज फैंस को हजम नहीं हो रही हैं।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: May 03, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें