भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार शाम को देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान, पीओके, ऑपरेश सिंदूर, सीजफायर को लेकर 22 मिनट तक भाषण दिया। अपने भाषण में पीएम ने न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा। पीएम ने साफ किया कि वह नीतियों के कारण उपजी न्यूक्लियर अटैक की धमकी से नहीं डरेगा। अगर भारत को कोई सैन्य कार्रवाई करनी हुई तो वह करेगा वह न्यूक्लियर हमले की धमकी के बाद पीछे नहीं हटेगा।
पीएम ने अपने भाषण में न्यू एज वॉरफेयर की टेक्नोलॉजी की बात भी की। पीएम ने कहा कि भारत के स्वदेशी हथियार कोई भी हमला कर सकते हैं और किसी भी हमले से बच सकते हैं। आइये जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन के 10 बड़े संदेश…