Online Gaming Bill 2025: भारत सरकार के बिल पास होने के बाद से ही ड्रीम 11 और माय 11 सर्किल तमाम फैंटसी ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। इन कंपनियों के बंद होने की खबर सुनकर यूजर भी हैरान हैं। वो जानना चाहते हैं कि क्या किसी तरह इन ऐप पर लगने वाला बैन हट सकता है। लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति ने भी बिल पर साइन कर दिया है। जिसके कारण ही अब कानून बन चुका है। हालांकि माय 11 सर्किल अभी भी बड़ा खेल कर सकती है।
ड्रीम 11 से क्या हट जाएगा बैन?
भारत सरकार के कानून बनाने के बाद अब ड्रीम 11 और माय 11 सर्किल जैसी बड़ी कंपनियों के पास कोर्ट में जाकर इस बिल को चैलेंज करने का रास्ता खुला हुआ है। हालांकि ड्रीम 11 ने साफ कर दिया है कि वो इस सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट में नहीं जाने वाले हैं। ऐसे में अब साफ हो गया है कि ड्रीम 11 से बैन नहीं हटने वाला है। हालांकि माय 11 सर्किल ने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं बोला है। ऐसे में उनके पास कोर्ट में जाने का विकल्प अभी भी खुला हुआ है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: ‘जूनियर हार्दिक पांड्या’ ने जड़ा धमाकेदार शतक, सुपरस्टार खिलाड़ियों को भी छोड़ दिया पीछे