Pakistan ODI Tri Series: पाकिस्तानी की धरती पर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हिस्सा ले रही है। 8 फरवरी को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया था, जबकि 10 फरवरी को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।