Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में कई साल से लगातार फ्लॉप साबित हो रही हैं। ऐसे में अगर आपको लग रहा है कि वो बॉलीवुड के सबसे बड़े फ्लॉप फिल्में देने वाले एक्टर हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फ्लॉप तो मिथुन चक्रवर्ती ने दी हैं। मिथुन ने अपने करियर में करीब 350 से ज्यादा फिल्में की जिनमें से 160 फ्लॉप साबित हुईं। जबकि अक्षय ने अपने करियर में 145 से ज्यादा फिल्में की हैं और इनमे से 60 फ्लॉप निकलीं।
अक्षय की आखिरी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ थी जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसका बाद अक्षय की सभी फिल्में या तो फ्लॉप या फिर एवरेज ही गई हैं। वहीं, फिर भी वो बॉलीवुड को सबसे ज्यादा बिजनेस देने वाले एक्टर हैं। अक्षय एक साल में 4 से 5 फिल्में देते हैं। उनकी फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 8500 करोड़ रुपए है। ये आंकड़ा अभी तक बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स नहीं छू पाए हैं। वहीं, जल्द ही अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा’ भी रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। हो सकता है कि ‘सरफिरा’ एक बार फिर अक्षय कुमार की किस्मत बदल दे।