Bihar Land Survey : जमीन विवाद में लोग एक दूसरे की जान तक ले लेते हैं। यह विवाद कई सालों तक नहीं सुलझ पाता है। ऐसे में बिहार की नीतीश सरकार ने जमीन संबंधित झगड़े को सुलझाने के लिए बड़ा फैसला लिया। वीडियो के जरिए समझें जमीन सर्वे का क्या है नियम?
बिहार में 20 अगस्त से भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत होगी। यह सर्वे 45 हजार से अधिक गांवों में होगा। इस सर्वेक्षण में जमीन, उस पर बने मकानों और दूसरी चीजों की भी जानकारी देनी होगी। इससे पता चला कि जमीन सरकारी है या किसान की। भूमि बंजर है या खेती योग्य। इसके लिए लोग अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लें। मालिक या किसान जमीन की रसीद, रजिस्ट्री की कॉपी, नक्शा, मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु तिथि-मृत्यु प्रमाण पत्र, मालगुजारी रसीद, खतियान की नकल, सक्षम न्यायालय के आदेश की ओरिजिनल कॉपी आदि में कोई भी दस्तावेज दे सकते हैं।