Nita Ambani: बिग बिजनेस टाइकूमन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अक्सर अपनी स्टाइलिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं। बेशकीमती कपड़ों से लेकर महंगी ज्वैलरी नीता अपने लुक में चार चांद लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। कुछ दिनों पहले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में नीता के गहनों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। इस दौरान नीता ने मुगल काल की शाही अंगूठी पहनकर सारी लाइम लाइट लूट ली थी। वहीं नीता अपने बाजु बंद को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल नीता अंबानी ने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2024 के रेड कार्पेट पर एंट्री की थी। इस दौरान नीता शाही अंदाज में नजर आईं। मगर मिस वर्ल्ड इवेंट में नीता ने सोने चांदी से जड़ी वाली बनारसी साड़ी के साथ मुगल बादशाह शाहजहां के पगड़ी की कलगी पहन रखी थी, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
---विज्ञापन---
Nita Ambani ने Miss World इवेंट में पहना 200 करोड़ का गहना, मुगल बादशाह शाहजहां से कनेक्शन
Nita Ambani: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अक्सर अपने महंगे कपड़ों और गहनों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं अब नीता अपने शाही लुक के कारण सुर्खियों में छा गई हैं। हाल ही में मिस वर्ल्ड 2024 में शिरकत करने के दौरान नीता अंबानी के बाजु बंद पर सभी की नजरें टिक गईं। यह बाजु बंद किसी जमाने में मुगल बादशाह शाहजहां के ताज की शान रह चुका है।
---विज्ञापन---
First published on: Mar 11, 2024 05:21 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें