NEET UG Result 2024 Controversy: नीट 2024 को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं वहीं सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 8 जुलाई को सभी याचिकाओं पर संयुक्त सुनवाई करेगा। इस बीच बिहार के औरंगाबाद से दिल्ली आई प्रिया गुप्ता ने न्यूज 24 से कहा कि इस बार मेरे नंबर कम आए हैं लेकिन धांधलियों और गड़बड़ियों के कारण इस बार मुझे बिहार के शहरी तो छोड़ो गांव के मेडिकल काॅलेज में भी एडमिशन नहीं मिलेगा। उसने कहा कि इतने नंबर अगर पिछले साल आते तो मुझे शहर के काॅलेज में आसानी से दाखिला मिल जाता। उसने आगे कहा कि इस पेपर लीक कांड के लिए पूरी तरह से एनटीए जिम्मेदार है। जहां पेपर रखे गए थे वहां सुरक्षा क्यों नहीं बरती गई। इस केस की सीबीआई जांच हो।
प्रिया गुप्ता ने न्यूज 24 से कहा कि शिक्षा मंत्री ने जैसे कल नेट की परीक्षा रद्द की वैसे ही नीट की परीक्षा क्यों नहीं रद्द करते। वहीं प्रिया के पिता ने कहा कि नीट में धांधली का मामला सामने आने के बाद बच्चों की मानसिक स्थिति खराब हो सकती है। मैं इन्हे मेंटली तौर पर तैयार रख रहा हूं। ताकि इन पर कोई अनावश्यक दबाव ना बने। देखें वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर मिश्रा से खास बातचीत का पूरा Video