NEET 2024 पेपर लीक स्कैम काफी चर्चा में है। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। वहीं कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए 1563 बच्चों की दोबारा परीक्षा करवाने के आदेश दिए हैं। हालांकि सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग (NTA) ने भी ग्रेस मार्क्स देने की गलती मानी है। नीट पेपर लीक मामले के बीच एक छात्रा की मार्कशीट वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस छात्रा ने नीट 2024 परीक्षा में टॉप किया है। छात्रा के 720 में से 705 अंक आए हैं। वहीं फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विष्यों में छात्रा को 99 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स मिले हैं।
हालांकि नीट 2024 में टॉप करने वाली छात्रा 12वीं में फेल बताई जा रही है। नीट 2024 की मार्कशीट के साथ छात्रा की 12वीं की मार्कशीट भी सामने आई है। 12वीं में छात्रा के फिजिक्स और केमिस्ट्री में काफी अंक आए हैं। हालांकि NTA ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि अगर छात्रा 12वीं में फेल होगी तो वो एडमिशन लेने की पात्र नहीं होगी।