Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन विपक्षी इंडिया गठबंधन का संकट अभी भी सुलझता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले इस गठबंधन को अभी तक कई साथी बड़े नेता ही न कह चुके हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और पंजाब में अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि इन राज्यों में सीट बंटवारे पर कोई बात नहीं होगी।
उधर, संकट के समय में राहुल गांधी के एकमात्र मित्र दिख रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ऐसा ही रुख दिखा दिया है। अखिलेश कह चुके हैं कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तभी शामिल होगी जब उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। अब सवाल उठ रहा है कि आम चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस क्या गणित लगा पाएगी।









