2006 Mumbai Train Blast: मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में बीते दिन आरोपियों को बरी करने का बड़ा फैसला आया। यह वारदात करीब 19 साल पहले हुई थी। इतने सालों तक इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, वह अब अपने घर वापस आने वाले हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद इन सभी 11 लोगों के परिवारों को सुकून मिला है। इन्हीं आरोपियों में से एक सोहेल शेख के भाई ने अपना सालों का दर्द बयान किया है। उन्होंने बताया कि भाई की गिरफ्तारी के बाद सालों तक उनके परिवार के साथ लोगों ने बहुत बुरा बर्ताव किया।
राहिल शेख ने कहा कि जब उनके भाई को आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया, तो लोगों ने हमारे साथ बहुत खराब सुलूक किया। हम कहीं सामान लेने के लिए बाहर निकलते तो लोग हमें गालियां देकर भगा देते थे। हमें आतंकवादी कहा जाता।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘कभी-कभी लगता था कि हम मरने वाले हैं।’ वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Video: मुंबई में मासूम बच्चे को पिटबुल से कटवाया, हंसता रहा मालिक, पुलिस ने हिरास्त में लेकर छोड़ा