Mulank 3 Bhavishyafal & Astro Upay: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की जन्म तिथि यानी मूलांक से भी उसके बारे में पता चलता है. जिन लोगों की जन्म तिथि 3, 12, 21 या 30 है, उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 वालों के लिए 2026 तरक्की वाला साल साबित हो सकता है. नई ऊर्जा और अवसर से आपके जीवन को नई दिशा मिलेगी. साथ ही आपके आत्मविश्वास में कमी नहीं आएगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वो साल 2026 के दूसरे भाग में जॉब बदल सकते हैं. हालांकि, कारोबारियों के लिए ये वर्ष अच्छा नहीं रहेगा. विरोधियों से आपको कड़ी चुनौतियां मिलेंगी. इसके अलावा आपके ऊपर आर्थिक दबाव भी रहेगा.
2026 में मूलांक 3 वालों के रिश्ते अच्छे रहेंगे. संबंधों में प्यार और सम्मान बढ़ेगा. इसके अलावा साल 2026 के दूसरे हिस्से में अविवाहित जातकों का रिश्ता तय हो सकता है. अगर आप मूलांक 3 वालों के भविष्यफल के बारे में और जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









