Mukesh Ambani Hugs Radhika Mom: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न फिलहाल तो खत्म हो गया है लेकिन इनके फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो अभी भी वायरल हो रही हैं। ऐसे में वेडिंग रिसेप्शन का भी एक क्लिप सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी अपनी समधन को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, रिसेप्शन में अंबानी और मर्चेंट फैमिली स्टेज पर एक साथ आई और सभी ने एक-एक कर लोगों का धन्यवाद किया।
इस दौरान राधिका की मां इमोशनल हो गईं। शैला मर्चेंट को भावुक देख मुकेश अंबानी ने अपनी छोटी समधन को तुरंत गले से लगा लिया। साथ ही नीता अंबानी भी छोटी बहू राधिका की मां को हिम्मत देती दिखीं। इसी बीच मुकेश अंबानी ने माइक पर नारा भी लगाया- ‘शैला भाभी की जय हो।’ अब अंबानी परिवार के साथ मर्चेंट परिवार की बॉन्डिंग पर काफी चर्चा चल रही है। नीता और मुकेश ने जिस तरह से शैला मर्चेंट को गले लगाया है वो काफी पसंद किया जा रहा है।