Mohammed Shami IND vs PAK: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर भी खेलने से इनकार कर दिया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में टीम इंडिया के पूर्व प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बायकॉट कर दिया था।
इसके बाद यह सवाल उठ रहा था कि क्या एशिया कप 2025 में भी यह दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे? हालांकि, भारतीय सरकार ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा कि टीम इंडिया इंटरनेशनल इवेंट्स में पाकिस्तान का बायकॉट नहीं करेगा।
इस बीच, मोहम्मद शमी ने न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी राय रखी है। शमी का कहना है कि जो आपकी सरकार और बोर्ड कहता है उसके हिसाब से आपको चलना चाहिए। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि जज्बातों में आकर ऐसे नहीं खेला जाता है इसमें कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। शमी के अनुसार, जब सभी खेलने के लिए राजी हों तभी पाकिस्तान से हमको खेलना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।