Mithun Rashifal 2025: मिथुन राशि, जिसे अंग्रेजी में जैमिनी (Gemini) कहते हैं, वैदिक ज्योतिष 12 राशियों में तीसरी राशि है। इस राशि में वायु तत्व की प्रधानता होती है और इस राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं। मिथुन राशि के लोग बहुत तेज दिमाग वाले और कुशाग्र बुद्धि के होते हैं। वे चीजों को जल्दी समझते हैं और समस्याओं का समाधान आसानी से ढूंढ लेते हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनि होने कारण ये लोग कई कामों में रुचि रखते हैं और एक ही समय में कई चीजें करने की क्षमता रखते हैं। यह इनकी ताकत भी है और कमजोरी भी।
मई 2025 से शुभ फल देंगे गुरु
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, साल 2025 में मिथुन राशि के जातकों के खाते में कई सफलताएं दर्ज होंगी, लेकिन इनको मई 2025 तक संयमित होकर इंतजार करना होगा। इस दौरान किसी प्रकार उतावलापन या जल्दबाजी काम को ही खराब करेगी और तनाव को बढ़ावा देगी। इस साल में मिथुन राशि वालों को बृहस्पति ग्रह का साथ प्राप्त होगा, जो अभी वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। गुरु बृहस्पति जब मई 2025 में वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, तब इस राशियों के जातकों के लिए महालाभ के योग बन रहे हैं। चूंकि गुरु ग्रह अभी मिथुन राशि के व्यय भाव में है, इसलिए वे अभी शुभ फल देने की स्थिति में नहीं है।
29 मार्च से मिलेगा शनि का साथ
लेकिन इससे पहले एक और ज्योतिषीय घटना होगी, जो मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होने के योग दर्शा रहा है। पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, 29 मार्च से कर्मफल के स्वामी न्यायाधीश शनि मिथुन राशि के दशम भाव में विराजमान हो जाएगें, जो कि कर्म का भाव है। इससे आपके कार्य-व्यापार और धन प्रबंधन में स्थिरता आएगी। आपके और आपके परिवार के लिए साल 2025 कैसा रहेगा, शिक्षा, करियर और कारोबार पर क्या असर होंगे? पारिवारिक और सामाजिक संबंध कैसे होंगे, किस-किस फील्ड में सफलता मिलेगी? यदि आप पंडित सुरेश पांडेय से आप इन सब सवालों के जवाब और ग्रह शांति के अचूक उपाय को जानना चाहते हैं, तो यह वीडियो जरूर देखें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।