Men’s vs Women’s Cricket: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं, भारतीय वुमेंस क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 में धूम मचा रही है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. अब 2 नवंबर को फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. दोनों ही टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने मैदान पर उतरेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं मेंस और वुमेंस क्रिकेट में 7 अलग-अलग नियम होते हैं? तो चलिए मेंस और वुमेंस क्रिकेट के बीच कुछ अंतरों पर नजर डालते हैं.
मेंस क्रिकेट में टेस्ट मैच पांच दिन तक चलता है, लेकिन वुमेंस टीम में टेस्ट मैच चार दिन तक का होता है. वहीं, मेंस टेस्ट में हर दिन कम से कम 90 ओवर का खेल होता है, जबकि वुमेंस टेस्ट में हर दिन कम से कम 100 ओवर गेंदबाजी करना अनिवार्य होता है. इसके अलावा, वनडे क्रिकेट में मेंस के मैच में 3 पावरप्ले होते हैं, जबकि वुमेंस में एक पावरप्ले होता है. दोनों क्रिकेट में बाउंड्री की दूरी में भी अंतर देखने को मिलता है. मेंस वनडे मैच में बाउंड्री न्यूनतम 59.43 मीटर और अधिकतम 82 मीटर का होता है, जबकि वुमेंस मैच में बाउंड्री की दूरी न्यूनतम 54.86 मीटर और अधिकतक 64 मीटर की होती है. इसके अलावा, दोनों के इन सर्कल में भी अंतर होता है. मेंस में 30 मीटर तो वुमेंस में 25 मीटर का होता है. वहीं, वुमेंस क्रिकेट गेंद का वजन कम से कम 142 ग्राम होता है, जबकि मेंस क्रिकेट में यह कम से कम 156 ग्राम होता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

 
 










