उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने अपने टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि जब कक्षा में छठा पीरियड चल रहा था, तो टीचर उसके पास आया और कहा कि तुम कई लोगों के साथ ओयो जाती हो, तुम मेरे साथ भी चलो। छात्रा का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में छात्रा का कहना है कि आरोपी टीचर उसे पढ़ाता है। हाल ही में उसने छात्रा से कहा कि “तुम चार लड़कों के साथ OYO जाती हो, तुम मेरे साथ भी चलो।” छात्रा ने टीचर की इस हरकत की जानकारी परिजनों को दी और फिर परिजन उसे पुलिस थाने लेकर गए, जहां आरोपी टीचर पर केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक पुलिस का कोई जवाब नहीं आया है।