Mayawati INDIA Alliance Effect: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर मायावती हमारे साथ होती तो बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाती। यही नहीं उन्होंने कहा कि वो चुनाव ठीक से नहीं लड़ती है। अब उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। बसपा सुप्रीमो ने राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इंडिया गठबंधन में मायावती आएगी और अगर आती है तो यह बीजेपी के लिए कितनी मुश्किल होगी?
Saturday, 22 February, 2025
---विज्ञापन---
Video: मायावती INDIA गठबंधन में शामिल हुईं तो BJP को कितनी मुश्किल?
BSP in INDIA Bloc Impact on BJP: मायावती अगर इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती हैं तो क्या बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाती? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान के बाद एक नई बहस शुरू हो गई है, हालांकि इस पर बीजेपी क्या कहती है, आइये इसे वीडियो के जरिए समझते हैं।
Mayawati INDIA Alliance Effect---विज्ञापन---
First published on: Feb 21, 2025 02:36 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें