Mangal Gochar 2026: ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है, जो कि युद्ध, ऊर्जा, साहस, पराक्रम, भाईचारे, जोश और शक्ति आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं. जब-जब मंगल ग्रह की चाल बदलती है, तब-तब 12 राशियों के जीवन में बदलाव आता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में मंगल ग्रह कुल 7 बार राशि गोचर करेंगे, जबकि इस बीच कई बार नक्षत्र गोचर होगा. 21 जनवरी को मंगल ग्रह मिथुन राशि में, 3 अप्रैल को कर्क राशि में, 7 जून को सिंह राशि में, 28 जुलाई को कन्या राशि में, 13 सितंबर को तुला राशि में, 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में और 7 दिसंबर 2026 को धनु राशि में गोचर करेंगे.
मंगल ग्रह के ये गोचर मिथुन, कर्क और तुला राशि वालों के लिए शुभ नहीं रहेंगे. इस दौरान इन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. यदि आप मिथुन, कर्क और तुला राशि वालों के राशिफल व उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को मिलते हैं ये 6 संकेत, महसूस होने पर हो जाएं सावधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









