Mangal Gochar 2026: ग्रहों के सेनापति ‘मंगल’ ग्रह का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है, जो 45 से 48 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. वर्ष 2025 में मंगल ग्रह कुल 8 बार राशि गोचर करेंगे. सबसे पहले 16 जनवरी को सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर मंगल का मकर राशि में गोचर होगा, जिसके बाद 23 फरवरी को मंगल कुंभ राशि में, 2 अप्रैल को मीन राशि में, 11 मई को मेष राशि में, 21 जून को वृषभ राशि में, 2 अगस्त को मिथुन राशि में, 18 सितंबर को कर्क राशि में और 12 नवंबर को सिंह राशि में गोचर करेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, 2026 में होने वाले मंगल गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं रहेंगे. आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, इसलिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. हालांकि, नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करके आप मंगल गोचर के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं. यदि आप जानना चाहते हैं कि अन्य राशियों पर मंगल गोचर का कैसा प्रभाव पड़ेगा तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को मिलते हैं ये 6 संकेत, महसूस होने पर हो जाएं सावधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









