Manthan 2025: नोएडा स्थित ISOMES के सभागार में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, आप नेता सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने मंथन 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान न्यूज 24 के मानक गुप्ता ने उनसे सवाल किया कि क्या कांग्रेस के साथ आपका ‘सुविधाजनक’ रिश्ता है? इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि हमारा (आप) का किसी पार्टी या नेता से रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा रिश्ता केवल जनता के साथ है। जनतंत्र में केवल आम लोगों से ही रिश्ता होता है। उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन के बारे में चुनाव के बाद सोचा जाएगा।
वहीं, जब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज से पूछा कि क्या आपको ईवीएम पर भरोसा है? इस पर सौरभ भारद्वाज ने जवाब दिया कि मेरा मानना है कि दिल्ली में एकतरफा (आप के हक में) चुनाव होता है, जो ईवीएम की गड़बड़ी को भी बेकार कर देगा। इसी सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम से केवल 10 प्रतिशत की गड़बड़ी होती, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लेकिन ये सोचकर आप लोगों (दिल्ली वालों) को घर नहीं बैठना है। आप आम आदमी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताएं।