बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के निधन से इंडस्ट्री गमगीन हो गई है। 87 साल की उम्र में मनोज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और परिवार को अकेला छोड़कर चले गए। आपको बता दें, मनोज कुमार ने देशभक्ति से जुड़ी फिल्में करके सभी का प्यार हासिल किया था। मनोज कुमार का फिल्मी करियर 68 साल लंबा चला, जिसमें उन्होंने लगभग 50 में काम किया। वो बतौर एक्टर, डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, लिरिसिस्ट और एडिटर, हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे चुके हैं।
ऐसे में अब दिवंगत एक्टर की संपत्ति चर्चा में आ गई है। देशभक्ति की थीम पर बनी फिल्में देकर मनोज कुमार को स्टारडम मिला और उन्होंने एक बड़ी संपत्ति खड़ी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज कुमार की नेट वर्थ करीब 20 मिलियन डॉलर थी। जिसका मतलब है कि 170 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी वो परिवार के लिए छोड़ गए हैं। मुंबई में मनोज कुमार का आलीशान बंगला है। जूहू इलाके में एक्टर का बेहद शानदार सात मंजिला घर है। इसके अलावा उनकी कई और प्रॉपर्टी थीं, जिनसे उनकी मोटी कमाई होती थी।