Libra Horoscope 2025: ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शनि ग्रह का खास महत्व है। मंगल को जहां ऊर्जा, भूमि, भाई, साहस, शक्ति, पराक्रम और शौर्य का कारक ग्रह माना जाता है। वहीं शनि को न्याय और कर्मफल का दाता माना गया है, जो दुख, बीमारी, शोक और मृत्यु के नियंत्रण ग्रह हैं। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, शनि देव फरवरी माह में तुला राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति को बल देंगे, जिसके कारण उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। वहीं दूसरी तरफ मंगल ग्रह खर्चों को कंट्रोल में रखेंगे। इसके अलावा पुराने निवेश से लाभ होने की भी संभावना है। अगर तुला राशि के जातकों का पैसा कहीं अटका है, तो वो भी उन्हें जल्द वापस मिल सकता है।
लेकिन केतु, शुक्र और राहु के कारण तुला राशि के जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि इन तीनों ग्रहों के कारण तुला राशि के जातकों को किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: सुख-वैभव के दाता शुक्र ने किया शनि के नक्षत्र में गोचर, इन 3 राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।