Kark Rashifal 2025: मंगल और केतु, दोनों ग्रहों को ही ज्योतिष शास्त्र में खास स्थान प्राप्त है। मंगल को जहां एक शुभ ग्रह माना जाता है, वहीं केतु को नकारात्मकता से जोड़ा जाता है। जब भी ये दोनों ग्रह किसी राशि या भाव में साथ में मौजूद होते हैं, तो उससे अधिकतर बार अशुभ योग का निर्माण होता है। जुलाई माह में भी मंगल-केतु युति का अशुभ प्रभाव कर्क राशिवालों के जीवन पर पड़ेगा। परिवार में क्लेश हो सकता है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, 28 जुलाई तक वर्क प्लेस पर उन्हें तनाव का सामना करना पड़ेगा।
18 जुलाई 2025 के बाद कर्क राशिवालों को मानसिक भ्रम, थकान, पेट में तकलीफ, मुंह में छाले और सिरदर्द की समस्या हो सकती है। जबकि शरीर में पित्त बढ़ने से स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा। इस दौरान कर्क राशिवाले निवेश और उधार लेने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि कर्क राशिवालों को 31 जुलाई 2025 तक किन-किन मामलों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।