Haryana Mahendragarh School Bus Accident : देश में एक तरफ ईद का त्योहार मनाया गया तो दूसरी ओर से हरियाणा में मातम पसर गया। महेंद्रगढ़ में बस पलटने से 6 बच्चों की जान चली गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की बड़ी चूक सामने आई है और स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ईद की छुट्टी में स्कूल खुलने पर नोटिस भी भेजा गया है। वहीं, राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक जताया है।
दरअसल, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ईद के दिन भी एक प्राइवेट स्कूल खुला था। दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते समय बच्चों से भरी बस पलट गई, जिससे चीखपुकार मच गई। अब सवाल उठता है कि इस हादसे का कौन जिम्मेदार है? बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब पीया था और वह नशे में बस चला था। लोगों का कहना है कि बस काफी स्पीड में थी, जिससे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। अब स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि ईद के दिन स्कूल क्यों खुला था।