Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति की दो पार्टियों के बीच सियासी विवाद टकराव बढ़ता जा रहा है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना और सीएम देवेंद्र फडणवीस में लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। इस बीच एकनाथ शिंदे का यह कहना कि मुझे हल्के में मत लीजिए, जिन्होंने मुझे हल्के में लिया, उनको पता होना चाहिए कि 2022 में तांगा पलट दिया। उनके बयान ने राज्य में सियासी गर्मी बढ़ा दी है। आइये जानते हैं एकनाथ शिंदे के इस बयान के क्या मायने है?
न्यूज24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति को समझना किसी के लिए संभव नहीं है। वहां क्या कुछ हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 132 सीटों पर जीत मिली, ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि वे शिंदे को सीएम बनाएंगे। सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी 57 सीटों वाली शिवसेना के शिंदे को सीएम बना दें। यह कभी संभव नहीं होगा। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं महाराष्ट्र में आगे क्या होगा?