Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच प्रत्याशियों के नामों के घोषणा से पहले यहां बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों की मुस्लिम वोट बैंक पर नजर है। बता दें महाराष्ट्र में करीब 12 फीसदी मुस्लिम वोट हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो यहां पिछले विधानसभा चुनाव में 10 मुस्लिम विधायक चुनाव जीते थे, जिनमें से 3 कांग्रेस, 2 एनसीपी, 2 सपा, 2 एआईएमआईएम और 1 शिवसेना का विधायक है।
महाविकास आघाडी मुस्लिम बाहुल्य सीटों को अपने पास रखना चाहती है। सपा ने मुस्लिम सीट मालेगांव और धुले पर अपना दावा ठोका है। वहीं, AIMIM करीब 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। बता दें महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, यहां 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होनी है।