Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल बुधवार को वोटिंग होगी। प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र में 9.70 करोड़ वोटर अपने विधायकों का चयन करेंगे। 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इस बार महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। लेकिन वोटिंग शुरू होने से ऐन वक्त पहले एक खास बात को लेकर हंगामा मच गया है।
पालघर इलाके के बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोटरों को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। नालासोपारा इलाके के होटल के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल भी किया। बीवीए विधायक क्षितिज ठाकुर के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसे के बल पर वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रही है। आखिर मामला क्या है? विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…