BJP MLA Brijbihari Pateria Resignation : मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया का अजब नाटक देखने को मिला। रिश्वत मांगने को लेकर एक डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे पटेरिया ने शिकायत न लिखे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा ही भेज दिया और धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार लेकिन बाद में जब आला कमान से उन्हें फटकार लगाई गई तो उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया।
पटेरिया ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने केसली पुलिस स्टेशन में धरना शुरू कर दिया था। पटेरिया ने यह भी कहा था कि शायद डॉक्टर की पत्नी पुलिस में है इसलिए पुलिस एफआईआर लिखने से बचने की कोशिश कर रही है। लेकिन, देर रात उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया और कहा कि यह आक्रोश में लिया गया कदम था। एफआईआर दर्ज हो गई है, अब इस्तीफे का कोई औचित्य नहीं बनता।